Maan Mera Ehsaan Lyrics – Mohammed Rafi
Presenting Maan Mera Ehsaan Song Lyrics (मोहब्बत चूमे जिनके हाथ) from the Bollywood film Aan, Sung by the Mohammed Rafi Penned By Shakeel Badayuni. Music composed by Naushad Ali. The film starring Dilip Kumar, Nimmi, Premnath, Nadira, with the music label of Saregama.
Song Details:
Song: Maan Mera Ehsaan
Movie: Aan
Singer: Mohammed Rafi
Music: Naushad Ali
Maan Mera Ehsaan Lyrics
मान मेरा एहसान अरे नादान
के मैने तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप ना
भरती रूप तो होता
हुस्न तेरा बेकार
मैने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा एहसान अरे नादान
के मैने तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार
उलफ़त ना सही नफ़रत ही सही
ओ ओ…
उलफ़त ना सही नफ़रत ही सही
इस को भी मोहब्बत केहते हैं
तू लाख छुपाए भेद मगर
हम दिल में समाए रेहते हैं
तेरे भी दिल में आग उठी है जाग ज़बां से
चाहे ना कर इक़रार
मैने तुझसे किया है प्यार
मेरी नज़र की धूप ना
भरती रूप तो होता
हुस्न तेरा बेकार
मैने तुझसे किया है प्यार
अपना ना बना लूँ तुझको अगर ओ ओ…
अपना ना बना लूँ तुझको अगर
इक रोज़ तो मेरा नाम नहीं
पत्थर का जिगर पानी कर दूँ
ये तो कोई मुश्किल काम नहीं
छोड़ दे अब ये खेल
तू कर ले मेल मेरे संग
मान ले अपनी हार
मैने तुझसे किया है प्यार
मान मेरा एहसान अरे नादान
के मैने तुझसे किया है प्यार
मैने तुझसे किया है प्यार.
Music Video Of: Maan Mera Ehsaan