The Big Bull Title Track Lyrics द बिग बुल – The Big Bull
If you are looking for The Big Bull Title Track Lyrics in Hindi and English you have come to the right place,
this song lyric belongs to The Big Bull movie, and The Big Bull Title Track song lyrics are sung by CarryMinati and has been written by Kunwar Juneja, While music composed by Wily Frenzy.
The Big Bull Title Track Song Detail:
Title: The Big Bull Title Track
Movie: The Big Bull
Singers: CarryMinati (Ajey Nagar)
Lyrics: Kunwar Juneja
Music: Wily Frenzy
Music Company: Zee
The Big Bull Title Track Lyrics in Hindi
तो कैसे हैं आप लोग
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िन्दगी इन्होने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया
रोते रोते भी इनका धन्धा मैंने चलाया
फिर भी इन्होने सारा धन्धा मेरा खाया
ये सारी इनकी माया इनका ही काला साया
इनके माया जाल से मैं भी तो बच ना पाया
इन्हें लगता है मैं एक फ़क़ीर हूँ
अगर ये हाथ है तो मैं इनकी लकीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझको दबाया
उन हाथों की तो देख बेटा मैं ज़ंजीर हूँ
अमीरों वाला ख्वाब चाटो इनकी धुल
दिखने में सुन्दर ये कांटे वाले फूल
फूल से भरा देख मेरा पूल
तूम होगे यहाँ के प्रिंसिपल
पर मैं हूँ पूरा स्कूल
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
जानना चाहोगे क्या तुम पैसों की जात
समझो बाप या समझो इसे आशीर्वाद
बनाता तोड़ता ये जिन्दगिया रातों रात
भरनी जेब या बनानी पूरी जायदाद
सिस्टम है बदलना या फिर करना उसे ब्लेम
पकड़ना चाहते मुझे या फिर गेन
मैं हूँ वो बुल जो कभी ना होगा ढेर
हाथ है हिलते इनके जब ये करते मुझपे एम
गाड़ी पे ट्रक क्यूंकि अमीरों की इजी बेल
अमिर है खुश क्यूंकि गरीबों की लगी सेल
गलती है किसकी और बदले में कौन जाता जेल
बनना है चीता या रहना तुम्हें बस एक स्नेल
मजबूर हूँ कभी ना होती प्लेट फुल
हरकते मानेगा समाज मेरी शेम फुल
अकेला ही करूँगा मैं सारा वेट पुल
याद रखना आई एम द वन एंड ओनली बिग बुल
लेट्स गो
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
द वन एंड ओनली बिग बुल
द वन एंड ओनली बिग बुल
द वन एंड ओनली बिग बुल
द वन एंड ओनली बिग बुल
Lyrics:
Kunwar Juneja
The Big Bull Title Track Lyrics
Official Video Of | The Big Bull Title Track
This Is the End of The Big Bull Title Track lyrics if you find any mistakes in The Big Bull Title Track song lyrics please email us by visiting the contact us page and share the lyrics with Your friends and family members, we will be grateful for this little help. These things boost our confidence level to do work continuously encourage us.