कभी जो बादल बरसे Kabhi Jo Badal Barse Lyrics – Jackpot
Presenting Kabhi Jo Badal Barse Lyrics Hindi and English from the Bollywood film Jackpot, Sung by Arijit Singh, and Kabhi Jo Badal Barse Song Lyrics are penned By Turaz, Azeem Shirazi, While Music composed by Sharib, Toshi, with the music label of T-Series.
Song Details:
Movies: Jackpot
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Turaz, Azeem Shirazi
Music: Sharib, Toshi
Music Company: T-Series
Kabhi Jo Badal Barse Lyrics
कभी जो बादल बरसे,
मैं देखूं तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे, पहली बारिश कि दुआ
तेरी पहलु में रह लूं
मैं ख़ुद को पागल कह लूं
तू ग़म दे या ख़ुशियाँ, सह लूं साथिया…
कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहाँ
मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहाँ
मिटा दे सभी आजा फ़ासले
मैं चाहूँ मुझे मुझसे बाँट ले
ज़रा सा मुझ में तू झाँक ले
मैं हूँ क्या
ओ… ओ…ऐ… साथिया…ऐ… ऐ… आ…
पहले कभी ना तूने मुझे ग़म दिया
फिर मुझे क्यूँ तन्हा कर दिया
गुज़ारे थे जो लम्हें प्यार के
हमेशा तुझे अपना मान के
तो फिर तूने बदली क्यूँ अदा
यह क्यूँ किया
वो… ओ… ओ…वो… ओ… ओ…
कभी जो बादल बरसे
मैं देखूं तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पहली बारिश कि दुआ
तेरी पहलु में रह लूं
मैं ख़ुद को पागल कह लूं
तू ग़म दे या ख़ुशियाँ, सह लूं साथिया
Music Video Of | Kabhi Jo Badal Barse
Kabhi Jo Badal Barse Song – FAQS
Who is the singer of the “Kabhi Jo Badal Barse ” song?
“Kabhi Jo Badal Barse ” Song is sung by “Arijit Singh”.
Who is the writer of the “Kabhi Jo Badal Barse ” song?
“Kabhi Jo Badal Barse ” Song Lyrics are written by “Turaz, Azeem Shirazi”.