Baabul Ka Yeh Ghar Lyrics – Alka Yagnik, Kishore Kumar
Presenting Baabul Ka Yeh Ghar Lyrics from the Bollywood film Daata, Sung by the Alka Yagnik, Kishore Kumar Penned By Anjaan. Music composed by Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah. The film starring Mithun Chakraborty, Shammi Kapoor, Padmini Kolhapure, Suresh Oberoi, Supriya Pathak, Pran, Amrish Puri, Deepak Parashar, Ranjeet, Saeed Jaffrey, Bharat Bhushan, with the music label of T-Series.
Song Details:
Song: Baabul Ka Yeh Ghar
Movie: Daata
Singer: Alka Yagnik, Kishore Kumar
Music: Anandji Virji Shah, Kalyanji Virji Shah
Baabul Ka Yeh Ghar Lyrics
बाबुल का यह घर बेहना कुछ दिन का ठिकाना हैं
बनके दुल्हन एक दिन तुझे पिया घर जाना हैं
बापू तेरे बगिया की मैं तो एक काली हूँ रे
हो बापू तेरे बगिया की मैं तो एक काली हूँ रे
छोड तेरी बगिया मुझे घर पिया का सजाना हैं
क्यूँ छोड तेरी बगिया मुझे घर पिया का सजाना हैं
बेटी घर बाबुल के किसी और की अमानत हैं
बेटी घर बाबुल के किसी और की अमानत हैं
दस्तूर दुनिया का हम सब को निभाना हैं
मैया तेरे आँचल की मैं तो एक गुड़िया रे
मैया तेरे आँचल की मैं तो एक गुड़िया रे
तूने मुझे जनम दिया तेरा घर क्यों बेगाना हैं
मैया तूने मुझे जनम दिया तेरा घर क्यों बेगाना हैं
मैया पे क्या बीत रही बेहना तू ये क्या जाने
मैया पे क्या बीत रही बेहना तू ये क्या जाने
कलेजे के टुकड़े को रोह रोह के भुलाना हैं
भैया तेरे अंगना की मैं कैसे चिडिया रे
हो भैया तेरे अंगना की मैं कैसे चिडिया रे
रात भर बेसरा हैं सुबह उड़ जाना हैं
रात भर बेसरा हैं सुबह उड़ जाना हैं
यादे तेरे बचपन की हम सब को सताएंगी
यादे तेरे बचपन की हम सब को सताएंगी
फिर भी तेरी डोली को कांधा तो लगाना है
बहना तेरी डोली को कांधा तो लगाना है.
Music Video Of: Baabul Ka Yeh Ghar